07:24 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live: अफगानिस्तान के चार विकेट गिरे

एक वक्त अफगानिस्तान का स्कोर बिना विकेट गंवाए 118 रन था। अब 19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 141 रन है। राशिद खान दो रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले जैम्पा ने एक ओवर में ओमरजई और जादरान को आउट किया। 

07:18 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live: जैम्पा की जबरदस्त वापसी

17 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने तीन विकेट गंवाकर 122 रन बना लिए हैं। जैम्पा ने 17वें ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई और इब्राहिम जादरान को पवेलियन भेजा। ओमरजई दो रन और जादरान 48 गेंद में छह चौके की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले रहमनुल्लाह गुरबाज ने 60 रन की पारी खेली थी। 

07:10 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live: गुरबाज आउट

118 के स्कोर पर अफगानिस्तान को पहला झटका लगा। 16वें ओवर में जाकर रहमुल्लाह गुरबाज आउट हुए। उन्हें स्टोइनिस ने कैच आउट कराया। गुरबाज ने 49 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। 16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 119 रन है। जादरान भी अर्धशतक लगा चुके हैं। उनके साथ बल्लेबाजी के लिए अजमतुल्लाह जजई उतरे हैं।

07:04 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live: गुरबाज-जादरान का अर्धशतक

अफगानिस्तान ने 15 ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 109 रन बना लिए हैं। रहमनुल्लाह गुरबाज ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे इब्राहिम जादरान ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आठवां अर्धशतक लगाया।

06:40 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live: ऑस्ट्रेलियाई टीम विकेट को तरसी

सेंट विन्सेंट के किंग्सटाउन का यह मैदान स्पिन गेंदबाजों को मदद के लिए जाना जाता है। इस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को विकेट को तरसे हैं। अफगानिस्तान ने 10 ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 64 रन बना लिए हैं। फिलहाल इब्राहिम जादरान 22 रन और रहमनुल्लाह गुरबाज 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

06:34 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live: पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी

अफगानिस्तान के ओपनर्स रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई है। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। आठ ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना विकेट गंवाए 52 रन है। जादरान 20 और गुरबाज 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कंगारूओं को स्टार्क की कमी खल रही है। गेंदबाज विकेट को तरस गए हैं।

06:20 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live: पांच ओवर समाप्त

पांच ओवर के बाद अफगानिस्तान की टीम ने बिना विकेट गंवाए 29 रन बना लिए हैं। फिलहाल रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान क्रीज पर हैं। जादरान सात रन और गुरबाज 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम आज स्टार्क को नहीं खिला रही है।

06:18 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नांगेयालिया खारोटे, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।

06:18 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। उन्होंने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। मिचेल स्टार्क की जगह एश्टन एगर अंतिम एकादश में शामिल किए गए। वहीं, राशिद खान ने अफगानिस्तान की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। खरोते और जनत को मौका दिया गया, जबकि नजीबुल्ला जादरान और हजरतुल्ला जजई को बाहर किया गया।

05:57 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live Score: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 149 रन का लक्ष्य दिया, कमिंस टी20 विश्व कप में दो हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज टी20 विश्व कप 2024 के 48वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से है। यह सुपर-8 का अहम मुकाबला है। इस मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो अफगानिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं, अफगानिस्तान की जीत ग्रुप को रोमांचक बना देगी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *