NEET Row Live Updates: PG exam postponed: पहले UGC NET फिर CSIR-UGC-NET और अब NEET-PG. यानी हफ्ते भर में तीन तीन परीक्षाएं टाल दी गईं. NEET के एक पेपर में गड़बड़ी क्या हुई. सरकार ने हर एग्ज़ाम के लिए फूंक फूंक कर कदम रखना शुरू कर दिया.तीन परीक्षाओं को स्थगित किए जाने का ऐलान हो चुका है. और आगे पता नहीं. अगला नंबर किस परीक्षा का है. सरकार के फैसले पर राहुल गांधी सोशल मीडिया के ज़रिए कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मोदी राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का ये एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है. BJP में छात्र करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, बल्कि फ्यूचर बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है. तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे बेबस हैं. मोदी सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है. हमें देश के भविष्य को बचाना होगा.’ 

  1. NEET-PG, scheduled for Sunday, postponed​: आज होने वाली NEET की PG परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित हो गई है. नई तारीख का ऐलान जल्द होगा. वहीं परीक्षा प्रक्रिया में सुधार के शिक्षा मंत्रालय ने 7 सदस्यीय कमेटी बनाई है. पूर्व ISRO चीफ राधाकृष्णन कमेटी इसके प्रमुख होंगे. कमेटी दो महीने में रिपोर्ट देगी.

  2. NEET-UG Paper Leak latest update: नीट पेपर लीक केस की जांच में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम बिहार पुलिस की EOU की FIR के आधार पर PMLA के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू कर सकती है. NEET की जांच में ED की एंट्री हुई तो सभी आरोपियों/संदिग्धों और करीबियों की प्रॉपर्टी अटैच हो सकती है.   

  3. NEET Paper Leak EOU Inquiry: वहीं बिहार पुलिस की ईओयू ने अपने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक फ्लैट से कुछ पेपर और दस्तावेज बरामद किए थे उनका मिलान नीट के पर्चों से हो सकता है. 

  4. Brain Mapping Neet Paper Leak accused: ईओयू के सूत्रों का ये भी कहना है कि सभी आरोपियों के नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग की जांच की मांग के लिए कोर्ट से इजाजत ली जा सकती है.

  5. NEET Paper Leak Maharashtra Connection: नीट पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक्शन लिया गया है. NEET पेपर लीक केस में महाराष्ट्र के लातूर से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नांदेड़ ATS ने की गिरफ्तारी की है और जिला परिषद के 2 शिक्षकों को गिरफ्तार किया है.

  6. NEET पेपर में धांधली के मामले में झारखंड में बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है इसके तहत पुलिस ने देवघर से 6 लोगों को हिरासत में लिया है.

  7. NEET धांधली पर ZEE NEWS की खबर का बड़ा असर. जांच की जिम्मेदारी CBI को सौंपी गई. अब CBI की टीम करेगी मामले की जांच.

  8. Sanjeev Mukhiya Chintu-Pintu: नीट पेपर लीक मामले में चिंटू और पंकू सिंह उर्फ पिंटू नाम के दो शख्स की एंट्री हुई है. हैरान करने वाली बात ये है कि चिंटू और पिंटू अभ्यर्थी हैं. चिंटू के पास परीक्षा से पहले ही पेपर आ गया था. चिंटू-पिंटू दोनों पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया के करीबी हैं. चिंटू-पिंटू पटना के अलग-अलग इलाकों से अभ्यर्थियों को लेकर लर्न प्ले स्कूल पहुंचे. चिंटू-पिंटू ने वहीं सबको जवाब रटवाए. और अपनी कार से परीक्षा केंद्र छोड़ा.

  9. NEET पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए NTA के DG सुबोध कुमार सिंह को हटाकर प्रदीप सिंह खरोला को बनाया नया DG बनाया है. खरोला रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं.

  10. Anti Paper Leak law: पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून लागू हो गया है. जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने सरकार को घेरते हुए कहा, ‘4 महीने पहले राष्ट्रपति से बिल को मिल चुकी थी मंजूरी तो 4 महीने से किसका इंतजार कर रही थी सरकार.’

शिवसेना उद्धव गुट के नेता आनंद दुबे ने कहा, ‘NTA के अधिकारियों को बदलने से कुछ नहीं होगा। सरकार को पूरी व्यवस्था बदलनी होगी. सबसे पहले धर्मेंद्र प्रधान को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए और किसी नए मंत्री को यह जिम्मेदारी देनी चाहिए। नहीं तो करोड़ों छात्रों को नुकसान होगा. जो लोग इस समय सड़कों पर उतर रहे हैं उनका गुस्सा और बढ़ेगा। विपक्ष के नाते हम आपसे यही मांग कर सकते हैं कि आप तत्काल प्रभाव से नए लोगों को लाएं, योग्य लोगों को लाएं और जो निष्क्रिय और उदासीन हैं उन्हें उनके पदों से हटाएं.’



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *