demo
– फोटो : पुलिस

विस्तार


पुलिस ने पाकिस्तान में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियों को संचालित कर रहे पांच आतंकियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। यह कार्रवाई एक स्थानीय अदालत की ओर से पारित कुर्की आदेश के आधार पर की गई।

जिन दहशतगर्दों की संपत्ति जब्त की गई उनमें बशीर अहमद गनी निवासी तिलगाम, मेहराज उद दीन लोन निवासी खरगाम, गुलाम मोहम्मद याटू निवासी तिलगाम, अब्दुल रहमान भट निवासी वानीगाम पाईन तथा अब्दुल राशिद लोन निवासी सतरेसीरन शामिल हैं।

यह सभी कई वर्ष पहले सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे। अब वहीं से बैठकर कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने की साजिश करते रहते हैं। इनकी जब्त की गई संपत्ति में 9 कनाल जमीन भी शामिल है। यह कार्रवाई क्रीरी पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की गई है।

नशा तस्कर का 22 लाख का मकान जब्त

बारामुला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ जारी अपने अभियान में कड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात नशा तस्कर हिलाल अहमद वानी का बरजुल्ला कुंजर इलाके में स्थित एक मकान जब्त कर लिया है। इसकी कीमत करीब 22 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह संपत्ति नशे की तस्करी से अर्जित धन से जुटाई गई है।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *