Assembly elections 2024: लोकसभा के चुनावी नतीजों से उत्साहित कांग्रेस एक बार फिर पुराना वैभव और खोई ताकत हासिल करने के लिए काम कर रही है. बीते 5 सालों में लोकसभा में अपनी ताकत दोगुनी करने वाली कांग्रेस अब राज्यों की सत्ता में वापसी के लिए मंथन कर रही है. ऐसे में इंडिया गठबंधन के बैनर तले कामयाबी हासिल करने वाली कांग्रेस विधानसभा चुनावों के लिए चौंकाने वाला फैसला ले सकती है. दरअसल 2024 के विधानसभा चुनावों के लिए स्टेट यूनिट्स के साथ पार्टी के बड़े नेताओं की बैठकें जारी हैं. इसी सिलसिले में झारखंड और हरियाणा के बाद आज जम्मू कश्मीर पर कांग्रेस का आज महा मंथन हुआ, जहां फिलहाल अभी तक चुनावों की घोषणा नहीं हुई है. हांलाकि चुनाव आयोग ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही वहां चुनावों का ऐलान हो सकता है. 

कांग्रेस विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी?

राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर जारी बैठकों को लकर आज दीपक बाबरिया, राज बब्बर समेत कई नेताओं ने मंथन किया. विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस की रणनीति को लेकर दीपक बाबरिया ने कहा, ‘कांग्रेस विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी, यही समझ आज हमारे पास है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल ने आज पार्टी की हरियाणा इकाई के 40 नेताओं के साथ बैठक की है. पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2024 में हरियाणा में हमारा वोट शेयर बढ़कर 47.69% हो गया. राहुल गांधी ने वोट प्रतिशत बढ़ने की सराहना की है. उन्होंने राज्य में एकजुट होकर काम करने और राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने को कहा है. हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हम राज्य विधानसभा चुनावों में जीतेंगे और 70 से अधिक सीटें हासिल करेंगे.’

हरियाणा में रैली करेंगे राहुल गांधी

गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद राज बब्बर (Raj babbar) लगातार हरियाणा कांग्रेस के कार्यक्रमों में एक्टिव हैं. आज की मीटिंग को लेकर राज बब्बर ने कहा, ‘बैठक में आगामी (हरियाणा) विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई और सभी नेताओं ने अपने विचार रखे. हम हरियाणा को लेकर उत्साहित हैं.’

वहीं जब उनसे पत्रकारों ने ये पूछा कि क्या राहुल गांधी का हरियाणा में कोई कार्यक्रम होने वाला है, तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया.



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *