कूकी
– फोटो : अमर उजाला

Movie Review

कूकी

कलाकार

रितिशा खाउंद
,
बोधिसत्व शर्मा
,
राजेश तैलंग
,
नैन्सी सिंह
,
दीपानिता शर्मा
,
देवलीना भट्टाचार्जी
और
रितु शिवपुरी आदि

लेखक

जुन्मोनी देवी खाउंद
और
प्रणव देका

निर्देशक

प्रणव देका

निर्माता

जुन्मोनी देवी खाउंद

रिलीज:

27 जून 2024


क्षेत्रीय सिनेमा को यदि संबंधित क्षेत्र की नैसर्गिक सुंदरता के साथ परदे पर उतारा जाए तो उसका रिश्ता दर्शकों से सीधे जुड़ता है। वातावरण को सिनेमा का हिस्सा बनाना बहुत जरूरी शुरू से रहा है। चार्ली चैपलिन की फिल्में इसीलिए लोग बहुत पसंद करते थे। डिज्नी की एनीमेशन फिल्मों में भी इस पर बहुत ध्यान दिया जाता है। भारतीय सिनेमा में वातावरण को कहानी की आत्मा बना देने का काम कमर्शियल सिनेमा में भी खूब हुआ और कलात्मक सिनेमा में भी। रमेश सिप्पी की ‘शोले’ का रामगढ़ हो या फिर मणिरत्नम की ‘रावण’ का दंडकारण्य, वातावरम ने कहानियों को करिश्माई बनाने की पूरी कोशिश की। असम में बनी हिंदी फिल्म ‘कूकी’ भले अपने नाम के चलते उत्तर पूर्व की एक समस्या की तरफ ही ध्यान ले जाती हो लेकिन यहां कूकी एक बच्ची का नाम है। वातावरण को कहानी का हिस्सा बना देने का काम यहां फिल्म के निर्देशक और तकनीकी टीम ने बहुत अच्छे से किया है।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *