Sam Pitroda and Congress: चुनावी सीजन हो या ना हो, अक्सर विवादित बयानों की झड़ी लगाने वाले सैम पित्रोदा को कांग्रेस ने फिर ओवससीज कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सैम पित्रोदा को एक बार फिर ओवरसीज कांग्रेस का प्रमुख (Sam Pitroda reappointed Overseas Congress chairman) नियुक्त किया है. गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे सैम पित्रोदा लोकसभा चुनाव के दौरान विरासत टैक्स और नस्लीय टिप्पणी को लेकर विवादों में रहे थे. दरअसल सैम पित्रोदा ने चुनाव के दौरान भारतीयों को लेकर नस्लीय टिप्पणी की थी. विवाद बढ़ता देख उन्होंने तुरंत ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि अब फिर से उन्हें ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है. आखिर इसकी वजह क्या है, आइए बताते हैं.

क्या इस बार कमाल हो गया?

कांग्रेस के इतिहास और देश के सियासी जानकारों के मुताबिक ये शायद पहला मौका रहा होगा जब पित्रोदा ने कुछ कहा और उनका बयान पॉलिटिकली बैकफायर नहीं किया. हालांकि 2024 के चुनाव में जब उन्होंने विरासत टैक्स का मुद्दा उठाया और बीजेपी में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे कैच करते हुए कांग्रेस पार्टी पर ताबड़तोड़ हमसे  यानी कांग्रेस नेताओं के गले में फंसने के बजाए काम कर गया हो. 

 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *