Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रियों से भरी बस के साथ मंगलवार को एक हादसा हो गया. गनीमत  बस ये रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई. मंगलवार दोपहर अमरनाथ दर्शन कर पंजाब लौट रहे यात्रियों की बस का ब्रेक रामबन के पास फेल हो गया. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. 

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अमरनाथ यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्री चलती बस से कूदने पर घायल हो गए. दरअसल अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया. इस पर फौरन चालक ने यात्रियों को ये बात बता दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को खबर मिलते ही बस को रोक लिया गया. 

क्या अमरनाथ गुफा की खोज चरवाहे ने की थी? जानिए वो सच जो आपसे छिपाया गया

अधिकारियों ने बताया कि बस में 40 तीर्थयात्री सवार थे जो पंजाब के होशियारपुर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि बनिहाल के पास नचलाना पहुंचने पर ब्रेक फेल होने के कारण चालक वाहन को रोक नहीं पाया. चालक ने ये बात जैसे ही बस में सवार यात्रियों को बताई, बस में दहशत फैल गई. आनन-फानन में  कई लोग चलती बस से कूद गए. इसके चलते तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए. 

Amarnath Yatra: आतंकवाद पर भोले के भक्तों का ‘अटैक’, अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था पहुंचा कश्मीर

उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों को चलती बस से कूदते देख सैन्यकर्मियों और पुलिस कर्मियों ने बस के टायरों के नीचे पत्थर रखकर बस को नदी में गिरने से रोक लिया. अधिकारियों ने बताया कि सेना की टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को चिकित्सा सहायता और प्राथमिक उपचार मुहैया कराया. 

उधर 52 दिनों की अमरनाथ यात्रा के शुरुआती चार दिनों में कुल 74 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए. मंगलवार को ही 22715 भक्तों ने दर्शन किए. यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी. इस बार आतंकी हमले की आशंका के चलते पूरी यात्रा में सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है. 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *