एजेंसी, इस्लामाबाद
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 08 Aug 2021 01:08 AM IST

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ
– फोटो : Twitter

ख़बर सुनें

पाकिस्तान ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि अफगानिस्तान में विकास को प्रभावित करने के लिए बाइडन प्रशासन देश में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को स्थापित करने की मांग कर रहा है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ ने कहा कि किसी भी अमेरिकी अधिकारी या सांसद ने देश में सैन्य अड्डे के लिए नहीं कहा है।

‘डॉन’समाचार पत्र की शनिवार की एक खबर के मुताबिक यूसुफ ने अमेरिका की अपनी दस दिवसीय यात्रा समाप्त होने के मौके पर यह बात कही। इस्लामाबाद रवाना होने से पहले अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। यूसुफ ने अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी पत्रकारों से कहा की हमारी बातचीत में बेस शब्द का एक बार भी जिक्र नहीं हुआ।

यह चर्चा सिर्फ मीडिया में थी। इस यात्रा के दौरान दोनों ओर से बेस को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई क्योंकि हम पहले ही अपना रुख साफ कर चुके हैं। यह अध्याय खत्म हो चुका है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने जून में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के अंदर सैन्य कार्रवाई के लिए पाकिस्तान में अमेरिकी ठिकानों को बनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। खान को डर था कि इससे उनके देश को आतंकवादियों द्वारा बदले की कार्रवाई में निशाना बनाया जा सकता है।

विस्तार

पाकिस्तान ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि अफगानिस्तान में विकास को प्रभावित करने के लिए बाइडन प्रशासन देश में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को स्थापित करने की मांग कर रहा है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ ने कहा कि किसी भी अमेरिकी अधिकारी या सांसद ने देश में सैन्य अड्डे के लिए नहीं कहा है।

‘डॉन’समाचार पत्र की शनिवार की एक खबर के मुताबिक यूसुफ ने अमेरिका की अपनी दस दिवसीय यात्रा समाप्त होने के मौके पर यह बात कही। इस्लामाबाद रवाना होने से पहले अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। यूसुफ ने अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी पत्रकारों से कहा की हमारी बातचीत में बेस शब्द का एक बार भी जिक्र नहीं हुआ।

यह चर्चा सिर्फ मीडिया में थी। इस यात्रा के दौरान दोनों ओर से बेस को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई क्योंकि हम पहले ही अपना रुख साफ कर चुके हैं। यह अध्याय खत्म हो चुका है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने जून में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के अंदर सैन्य कार्रवाई के लिए पाकिस्तान में अमेरिकी ठिकानों को बनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। खान को डर था कि इससे उनके देश को आतंकवादियों द्वारा बदले की कार्रवाई में निशाना बनाया जा सकता है।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *