अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Sat, 01 Jan 2022 02:14 AM IST

सार

तीन जनवरी से लगना है तीन लाख 11 हजार से अधिक अवयस्कों को कोविड का टीका, स्कूलों पर भी बनाए जाएंगे बूथ, जन्मतिथि के लिए स्कूल का सर्टिफिकेट भी होगा मान्य।

कोविन पोर्टल।
– फोटो : अमर उजाला।

ख़बर सुनें

नए साल के पहले दिन 15 से 18 वर्ष के अवयस्क और उनके अभिभावक कोविन एप पर टीकाकरण के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। पहले बीमार अवयस्कों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड का टीका लगाया जाएगा। इनकी संख्या भी 50 हजार के आसपास है।

जानकारी के मुताबिक जिले में 15 से 18 वर्ष के बीच तीन लाख 11 हजार से अधिक अवयस्क हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने इन्हें को कोरोना का टीका लगाने का फैसला किया है। इसके लिए अभिभावक या अवयस्क एक जनवरी से कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।

18 साल से कम उम्र के अवयस्कों के पास अगर आधार कार्ड नहीं होगा तो वे स्कूल के रिजल्ट का कोई भी सर्टिफिकेट दिखाकर टीकाकरण करा सकेंगे। हालांकि उस सर्टिफिकेट में जन्मतिथि लिखा होना अनिवार्य होगा। शेष 60 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों को 10 जनवरी से तीसरी डोज लगनी है, उनके लिए दूसरी डोज का सर्टिफिकेट मान्य होगा। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करें तो जिले में बीमार बुजुर्गों की संख्या 89 हजार से अधिक है। इन्हें प्राथमिकता के आधार पर बूस्टर डोज दिया जाएगा।
 

कोवाक्सिन का लगाया जाएगा टीका

15 से 18 वर्ष के अवयस्कों को तीन जनवरी से कोवाक्सिन का टीका लगाया जाना है। इसकी तैयारी विभाग ने पूरी कर ली है। विभाग के पास पर्याप्त मात्रा कोवाक्सिन के डोज उपलब्ध है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। वैक्सीन पर्याप्त है। किशोरों के लिए अलग से बूथ बनाने की तैयारी चल रही है। स्कूलों में भी बूथ बनाकर कोविड का टीका लगाया जाएगा।

सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि नए साल के पहले 15 से 18 वर्ष के किशोर या उनके अभिभावक कोविन एप पर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अगर रजिस्ट्रेशन नहीं भी होगा तो स्कूलों में बूथ बनाकर किशोरों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। पहले चरण में बीमार किशोरों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

विस्तार

नए साल के पहले दिन 15 से 18 वर्ष के अवयस्क और उनके अभिभावक कोविन एप पर टीकाकरण के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। पहले बीमार अवयस्कों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड का टीका लगाया जाएगा। इनकी संख्या भी 50 हजार के आसपास है।

जानकारी के मुताबिक जिले में 15 से 18 वर्ष के बीच तीन लाख 11 हजार से अधिक अवयस्क हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने इन्हें को कोरोना का टीका लगाने का फैसला किया है। इसके लिए अभिभावक या अवयस्क एक जनवरी से कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।

18 साल से कम उम्र के अवयस्कों के पास अगर आधार कार्ड नहीं होगा तो वे स्कूल के रिजल्ट का कोई भी सर्टिफिकेट दिखाकर टीकाकरण करा सकेंगे। हालांकि उस सर्टिफिकेट में जन्मतिथि लिखा होना अनिवार्य होगा। शेष 60 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों को 10 जनवरी से तीसरी डोज लगनी है, उनके लिए दूसरी डोज का सर्टिफिकेट मान्य होगा। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करें तो जिले में बीमार बुजुर्गों की संख्या 89 हजार से अधिक है। इन्हें प्राथमिकता के आधार पर बूस्टर डोज दिया जाएगा।

 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *