सार

दिल्ली के हौज खास में देर रात 3 बजे जमानत पर बहार आए हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक को पांच से ज्यादा गोली मारी गईं। पुलिस को गैंगवार की आशंका है। 

ख़बर सुनें

दक्षिण दिल्ली का पॉश इलाका हौजखास रविवार व सोमवार की रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। यहां पर सोमवार रात को गैंगवार हुई। मौके पर आठ से ज्यादा गोलियां चली थीं। इस गैंगवार में एक हत्या आरोपी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

युवक को पांच से ज्यादा गोलियां लगी थीं। हौजखास पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरोपियों क तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से करीब आठ खोल मिले हैं। मृतक युवक शिवम पाण्डेय के शव का पोस्टमार्टम कराकर सोमवार शाम को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कुछ सुराग हाथ लगा है। 

दक्षिण जिला डीसीपी बेनीटा मेरी जैकर ने बताया कि शिवम पाण्डेय उर्फ बाबू (28) अपने परिवार के साथ गौतम नगर, हौजखास में रहता था। परिवार में माता-पिता के अलावा छोटी बहन है। परिवार के इलाके में कई मकान हैं और उनका किराया आता है। 

शिवम पांडेय ने वर्ष 2016 में किरण नाम के युवक की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह गिरफ्तार हुआ था और जेल गया था। शिवम को वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के कारण जमानत मिली थी। तभी से वह जमानत पर बाहर चल रहा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिवम अपने चार-पांच दोस्तों के साथ रात तीन बजे घर के बाहर खड़ा हुआ था। तभी तीन युवक वहां पहुंचे और शिवम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शरू कर दिया। बदमाशों ने आठ से ज्यादा गोलियां चलाईं। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। 
शिवम को उसके दोस्त एम्स ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि शिवम को पांच से ज्यादा गोलियां लगी हैं। हौजखास थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। शाम तक बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लगा था। 

पुलिस घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर हमलावरों की तलाश कर रही है। डीसीपी बेनीटा मेरी जैकर ने शुरूआती जांच में लग रहा है कि आपसी रंजिश के चलते हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके बावजूद पुलिस आपसी रंजिश समेत सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है। 

शिवम फिर से अपराध से जुड़ने लगा था
बताया जा रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद शिवम फिर से अपराध से जुड़ने लगा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश के चलते शिवम की हत्या की गई है। शिवम के साथ उसके चार-पांच दोस्त खड़े थे। हमलावरों ने शिवम पर ही गोलियां चलाई थीं। छर्रे लगने से शिवम का एक दोस्त भी मामूली रूप से घायल हुआ है। 

प्रॉपर्टी विवाद के चलते की थी हत्या
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिवम ने किरण की हत्या प्रॉपर्टी विवाद में की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि किरण की हत्या का बदला लेने के लिए शिवम की हत्या की गई है। पुलिस किरण के परिजन व अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। 
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस बात की जांच की जा रही है कि शिवम रात तीन बजे घर से बाहर क्या कर रहा था। वह घर से बाहर क्यों गया। उसके दोस्त रात में उससे मिलने क्यों आए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले में सभी से पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस ने समय से जानकारी नहीं दी थी
शिवम की बुआ निर्मल पांडेय ने रोते हुए बताया कि वह दिन में दो बजे निकला था। उसका फोन आया था कि वह कहीं जा रहा है। इसके बाद वह नहीं आया और न ही उसका फोन आया। शिवम को घर में प्यार से बाबू बोला जाता था। उसे सुबह आठ बजे पता लगा कि शिवम अब इस दुनिया में नहीं रहा। पुलिस ने परिवार को न तो सूचना दी और न ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा था। 

विस्तार

दक्षिण दिल्ली का पॉश इलाका हौजखास रविवार व सोमवार की रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। यहां पर सोमवार रात को गैंगवार हुई। मौके पर आठ से ज्यादा गोलियां चली थीं। इस गैंगवार में एक हत्या आरोपी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

युवक को पांच से ज्यादा गोलियां लगी थीं। हौजखास पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरोपियों क तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से करीब आठ खोल मिले हैं। मृतक युवक शिवम पाण्डेय के शव का पोस्टमार्टम कराकर सोमवार शाम को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कुछ सुराग हाथ लगा है। 

दक्षिण जिला डीसीपी बेनीटा मेरी जैकर ने बताया कि शिवम पाण्डेय उर्फ बाबू (28) अपने परिवार के साथ गौतम नगर, हौजखास में रहता था। परिवार में माता-पिता के अलावा छोटी बहन है। परिवार के इलाके में कई मकान हैं और उनका किराया आता है। 

शिवम पांडेय ने वर्ष 2016 में किरण नाम के युवक की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह गिरफ्तार हुआ था और जेल गया था। शिवम को वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के कारण जमानत मिली थी। तभी से वह जमानत पर बाहर चल रहा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिवम अपने चार-पांच दोस्तों के साथ रात तीन बजे घर के बाहर खड़ा हुआ था। तभी तीन युवक वहां पहुंचे और शिवम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शरू कर दिया। बदमाशों ने आठ से ज्यादा गोलियां चलाईं। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *