Box Office

oi-Trisha Gaur

|

Published: Sunday, July 31, 2022, 19:38 [IST]

जुलाई
का
महीना
भी
हिंदी
फिल्मों
के
बॉक्स
ऑफिस
कमाई
के
लिहाज़
से
काफी
खराब
रहा।
जुलाई
के
पांच
शुक्रवार
में
हिंदी
बॉक्स
ऑफिस
पर
8
फिल्में
रिलीज़
हुईं
जिनमें
से
केवल
एक
अंग्रेज़ी
फिल्म
की
हिंदी
डबिंग
थी।
लेकिन
बॉक्स
ऑफिस
पर
केवल
यही
एक
अंग्रेज़ी
फिल्म
टिक
पाई।
बाकी
सब
बुरी
तरह
से
विफल
रहीं।

ये
सात
फिल्में
थीं
रॉकेट्री

नाम्बी
इफेक्ट
जिसका
बजट
था
60
करोड़,
राष्ट्र
कवच
ओम
जिसका
बजट
था
40
करोड़,
खुदा
हाफिज़
और
शाबाश
मिट्ठू
जिनके
बजट
थे
30

30
करोड़,
हिट

फर्स्ट
केस
जिसका
बजट
था
35
करोड़,
शमशेरा
जिसका
बजट
था
150
करोड़
और
एक
विलेन
रिटर्न्स
जिसका
बजट
था
80
करोड़।
इन
सात
फिल्मों
का
कुल
बजट
है
425
करोड़।
वहीं
इन
सात
फिल्मों
की
कुल
कमाई
है
लगभग
102
करोड़।
यानि
कि
जुलाई
के
महीने
में
हिंदी
फिल्मों
से
बॉक्स
ऑफिस
को
323
करोड़
का
नुकसान
हुआ
है।

गौरतलब
है
कि
जनवरी
से
जून
तक
के
महीने
में
पहले
ही
बॉलीवुड
काफी
नुकसान
झेल
चुका
है।
इन
छह
महीनों
में
18
हिंदी
फिल्में
रिलीज़
हुईं।
इन
18
हिंदी
फिल्मों
ने
मिलकर
बॉक्स
ऑफिस
पर
कुल
908
करोड़
की
कमाई
की।
वहीं
अगर
इन
18
फिल्मों
का
बजट
देखा
जाए
तो
कुल
मिलाकर
इन
18
फिल्मों
का
बजट
था
1680
करोड़।
दिलचस्प
ये
है
कि
इनमें
से
दो
फिल्मों
को
छोड़कर
बाकी
सारी
बड़े
बजट
की
फिल्म
थीं।

जनवरी
से
जून
तक
हिंदी
में
दक्षिण
भारत
की
कन्नड़
की
777
चार्ली,
केजीएफ
2,
तमिल
की
विक्रम,
बीस्ट
और
वलीमई
और
तेलुगू
की
खिलाड़ी,
मेजर
और
RRR.
इनमें
बीस्ट
और
वलीमई
को
छोड़कर
बाकी
सभी
फिल्मों
ने
हिंदी
भाषा
में
भी
जमकर
कमाई
की।
कुल
मिलाकर
इन
सभी
फिल्मों
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
731
करोड़
की
कमाई
की।
वहीं
किसी
भी
दक्षिण
भारतीय
फिल्म
ने
हिंदी
में
1.5
करोड़
से
कम
कमाई
नहीं
की।

july-2022-box-office-roundup-7-releases-all-flop-323-cr-loss-ranbir-kapoor-shamshera-110-crore-loss

जुलाई
के
महीने
में
यशराज
फिल्म्स
की
शमशेरा
से
काफी
ज़्यादा
उम्मीदें
लगाई
जा
रही
थीं।
पिछले
छह
महीनों
में
केवल
तीन
हिंदी
फिल्में
बॉलीवुड
की
इज़्जत
बचा
पाई
थीं।
ये
तीन
फिल्में
थीं
गंगूबाई
काठियावाड़ी,
भूल
भुलैया
2
और

कश्मीर
फाइल्स।
ऐसे
में
जुलाई
से
उम्मीदें
बांधी
गईं
जो
पूरी
नहीं
हुईं।
देखिए
जुलाई
के
महीने
की
बॉक्स
ऑफिस
रिपोर्ट।

<!–

–>

जुलाई की शुरूआत

जुलाई
की
शुरूआत

जुलाई
के
पहले
शुक्रवार
दो
फिल्में
रिलीज़
हुईं

पहली
थी
आर
माधवन
की
रॉकेट्री

नाम्बी
इफेक्ट
जो
हिंदी
के
साथ
तमिल
और
मलयालम
में
भी
रिलीज़
हुई।
दूसरी
फिल्म
थी
आदित्य
रॉय
कपूर
और
संजना
सांघी
स्टारर
ओम
The
Battle
Within.
इस
फिल्म
का
नाम
आखिरी
समय
पर
बदलकर
राष्ट्र
कवच
ओम
रखा
गया।
दिलचस्प
ये
है
कि
काफी
ट्रोल
होने
के
बावजूद
बॉक्स
ऑफिस
पर
राष्ट्र
कवच
ओम,
आर
माधवन
की
रॉकेट्री
को
ज़बरदस्त
टक्कर
देती
दिखाई
दी
और
दो
दिनों
में
आदित्य
रॉय
कपूर
की
इस
फिल्म
ने
आर
माधवन
की
फिल्म
को
पीछे
छोड़
दिया।

<!–

–>

रॉकेट्री का बॉक्स ऑफिस

रॉकेट्री
का
बॉक्स
ऑफिस

रॉकेट्री
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
1.25
करोड़
की
ओपनिंग
की।
फिल्म
ने
वीकेंड
पर
2.5
करोड़
की
कमाई
की।
फिल्म
की
रिलीज़
होने
के
पहले
हफ्ते
में
इसने
थोड़ी
रफ्तार
पकड़ी
और
8.5
करोड़
की
कमाई
की।
लेकिन
इसके
बाद
फिल्म
एक
महीने
के
अंदर
केवल
14.5
करोड़
की
कमाई
कर
पाई
है।
जबकि
आर
माधवन
की
इस
फिल्म
का
बजट
है
60
करोड़
रूपये।
फिल्म
हिंदी
बॉक्स
ऑफिस
पर
फ्लॉप
हो
चुकी
है।

<!–

–>

राष्ट्र कवच ओम

राष्ट्र
कवच
ओम

आदित्य
रॉय
कपूर
और
संजना
सांघी
की
राष्ट्र
कवच
ओम,
पहले
वीकेंड
पर
आर
माधवन
की
फिल्म
रॉकेट्री
से
टक्कर
लेती
दिखी।
फिल्म
ने
जहां
1
जुलाई
शुक्रवार
को
1.5
करोड़
की
ओपनिंग
की
वहीं
दूसरे
दिन
शनिवार
को
फिल्म
ने
1.7
करोड़
की
कमाई
करते
हुए
दो
दिनों
में
3.2
करोड़
की
कमाई
की।
लेकिन
तीन
दिनों
में
3.5
करोड़
का
वीकेंड
देने
के
बाद
ये
फिल्म
7.2
करोड़
का
पहला
हफ्ता
देते
ही
ठप
हो
गई
और
इससे
एक
कदम
आगे
नहीं
बढ़
पाई।

<!–

–>

थॉर लव एंड थंडर

थॉर
लव
एंड
थंडर

7
जुलाई
को
रिलीज़
हुई
अंग्रेज़ी
फिल्म
थॉर
लव
एंड
थंडर।
सभी
भाषाओं
में
मिलाकर
ये
फिल्म
96
करोड़
की
कमाई
कर
चुकी
है।
थॉर
लव
एंड
थंडर
ने
भारत
में
कुल
18
करोड़
की
ओपनिंग
की।
फिल्म
भारत
में
कुल
95
करोड़
की
कमाई
कर
चुकी
है।
वहीं
हिंदी
में
भी
फिल्म
लगभग
30
करोड़
की
कमाई
का
आंकड़ा
छू
रही
है।

<!–

–>

खुदा हाफ़िज़ चैप्टर 2

खुदा
हाफ़िज़
चैप्टर
2

थॉर
लव
एंड
थंडर
के
एक
दिन
बार
रिलीज़
हुई
विद्युत
जामवाल
की
फिल्म
खुदा
हाफिज़
का
सीक्वल।
8
जुलाई
को
इस
फिल्म
ने
1.5
करोड़
की
ओपनिंग
की।
फिल्म
ने
6
करोड़
का
वीकेंड
दिया
और
इससे
थोड़ी
उम्मीदें
बांधी
गईं।
पहले
हफ्ते
फिल्म
ने
11.9
करोड़
की
कमाई
की
लेकिन
इसके
बाद
फिल्म
अब
तक
केवल
12.5
करोड़
की
कमाई
कर
पाई
है
और
बॉक्स
ऑफिस
पर
फ्लॉप
हो
चुकी
है।

<!–

–>

हिट Vs शाबाश मिट्ठू

हिट
Vs
शाबाश
मिट्ठू

अगले
हफ्ते
यानि
कि
15
जुलाई
को
तीन
ओटीटी
स्टार्स
का
घमासान
हुआ

तापसी
पन्नू
की
फिल्म
शाबाश
मिट्ठू
और
राजकुमार
राव

सान्या
मल्होत्रा
की
फिल्म
हिट

फर्स्ट
केस।
तीनों
ही
स्टार्स
ओटीटी
पर
डायरेक्ट
रिलीज़
फिल्मों
से
अच्छी
खासी
सफलता
पा
चुके
हैं।
शाबाश
मिट्ठू
और
हिट
भी
अगर
डायरेक्ट
ओटीटी
पर
रिलीज़
होतीं
तो
शायद
इतनी
बुरी
तरह
विफल
नहीं
होती।
शाबाश
मिट्ठू
ने
केवल
50
लाख
की
ओपनिंग
की
वहीं
राजकुमार

सान्या
स्टारर
हिट
ने
1.3
करोड़
से
शुरूआत
की।
हिट
ने
जहां
7.5
करोड़
का
लाइफटाइम
कलेक्शन
किया
और
फ्लॉप
रही
वहीं
तापसी
पन्नू
की
मिताली
राज
बायोपिक
ने
भी
केवल
2.75
करोड़
की
कमाई
की
और
बुरी
तरह
से
फ्लॉप
रही।

<!–

–>

शमशेरा की टूटी कमर

शमशेरा
की
टूटी
कमर

22
जुलाई
को
आई
रणबीर
कपूर,
वाणी
कपूर
और
संजय
दत्त
स्टारर
शमशेरा।
यशराज
फिल्म्स
के
इस
महत्त्वाकांक्षी
प्रोजेक्ट
से
हर
किसी
को
उम्मीद
थी।
लेकिन
रणबीर
कपूर,
कार्तिक
आर्यन
की
भूल
भुलैया
की
14
करोड़
की
ओपनिंग
को
छू
भी
नहीं
पाए।
शमशेरा
ने
10.2
करोड़
की
ओपनिंग
दी
और
फिल्म
के
काफी
खराब
वर्ड
ऑफ
माउथ
ने
इसे
उठने
ही
नहीं
दिया।
पहले
वीकेंड
फिल्म
ने
31
करोड़
कमाया
और
अब
फिल्म
41
करोड़
कमाकर
अपना
दम
तोड़
चुकी
है।
फिल्म
का
बजट
था
150
करोड़
और
ये
बुरी
तरह
फ्लॉप
हो
चुकी
है।

<!–

–>

एक विलेन रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस

एक
विलेन
रिटर्न्स
बॉक्स
ऑफिस

जुलाई
की
आखिरी
फिल्म
है
एक
विलेन
रिटर्न्स
जो
29
जुलाई
को
रिलीज़
हुई
है।
फिल्म
ने
7
करोड़
की
ओपनिंग
की
थी
और
दो
दिनों
में
लगभग
14.5
करोड़
की
कमाई
कर
चुकी
है।
वहीं
निगेटिव
रिव्यू
के
बावजूद
फिल्म
बॉक्स
ऑफिस
पर
एवरेज
प्रदर्शन
कर
रही
है।
फिल्म
ने
ओवरसीज़
भी
4
करोड़
की
कमाई
करते
हुए
वर्ल्डवाईड
17
करोड़
की
कमाई
की
है।

<!–

–>

जुग जुग जियो का लाइफटाइम

जुग
जुग
जियो
का
लाइफटाइम

वरूण
धवन,
अनिल
कपूर,
कियारा
आडवाणी,
नीतू
कपूर
स्टारर
फिल्म
जुग
जुग
जियो
इस
महीने
धीरे
धीरे
बॉक्स
ऑफिस
पर
अपनी
पकड़
बनाते
दिखाई
दी।
पहले
हफ्ते
फिल्म
ने
53
करोड़
की
कमाई
की
थी।
फिल्म
ने
हिंदी
बॉक्स
ऑफिस
पर
कुल
85
करोड़
की
कमाई
कर
ली
है
और
एवरेज
की
श्रेणी
में

चुकी
है।
4
हफ्तों
में
फिल्म
ने
ओवरसीज़
में
38
करोड़
की
कमाई
करते
हुए
वर्ल्डवाईड
137
करोड़
की
कमाई
कर
ली
है।

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

July Box Office Report: 7 films released out of which all of them were disasters incurring a total loss of 323 crores while only Shamshera faced 110 crore loss. Read details.

Story first published: Sunday, July 31, 2022, 19:38 [IST]



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *