शेयर बाजार
– फोटो : pixabay

विस्तार

केंद्रीय बजट की घोषणाओं के बीच शेयर बाजार ने बुधवार को मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। बजट की घोषणाएं सेंसेक्स को तो कुछ हद तक रास आई पर निफ्टी में इस दौरान दबाव दिखा। बजट के दिन 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स 158.18 अंकों की बढ़त के साथ 59,708.08 अंकों  पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 इंडेक्स 45.85 अंक टूटकर 17616.30 अंकों पर बंद हुआ। 

# बजट के दिन बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

बजट के दिन शुरुआती कारोबार में बाजार में रौनक दिखी। इस दौरान सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर 60773 अंकों तक उछला। हालांकि फिर बाजार में बिकवाली हावी हो गई और यह 1065 अंकों की गिरावट के साथ 59,708 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। बाजार किसी तरह अपनी पिछले दिन की क्लोजिंग से 158 अंकों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। दूसरी ओर निफ्टी 17972 से गिरकर 17616 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी में बजट के दिन 17811 के लेवल पर कारोबार शुरू हुआ था। निफ्टी बाजार के उच्चतम स्तर 653 अंक से टूटकर 45 अंक नीचे बंद हुआ।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *