— ANI (@ANI) February 28, 2023

बागची ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि नई दिल्ली में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री सीनेटर वोंग और तुर्किये के विदेश मंत्री तुर्किये विदेश मंत्री मेवलट चावुसोग्लू (Mevlut Cavusoglu) का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। वे रायसीना डायलॉग 2023 में भी हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 8वें रायसीना संवाद का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 8वें रायसीना संवाद का उद्घाटन करेंगे। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र में मौजूद रहेंगी। रायसीना संवाद में 100 से अधिक देशों के मंत्री, पूर्व प्रमुख, सैन्य कमांडर, उद्योग जगत की हस्तियां, पत्रकार, विद्वान और रणनीतिक विशेषज्ञ भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत की जी-20 में अध्यक्षता के बीच इसका आयोजन उल्लेखनीय है। इसमें 2,500 से अधिक लोग भाग लेंगे। इसके अलावा डिजिटल माध्यम से यह करोड़ों लोगों तक पहुंचेगा। इसका आयोजन 2 मार्च से 4 मार्च तक होगा।

जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना, चीनी विदेश मंत्री किन गांग, जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक और ब्रिटिश विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली भी भाग लेंगे। विदेश मामलों के लिए यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल फोंटेलस, इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो ताजन, ऑस्ट्रेलिया के पेनी वोंग, सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान, इंडोनेशिया के रेटनो मार्सुडी और अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंटियागो कैफिएरो भी जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने वालों में शामिल हैं।





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *