‘किस किसको प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों के जरिये बड़े परदे पर अपनी किस्मत आजमा चुके स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा की नई फिल्म ‘जोगैटो’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली। नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कपिल शर्मा डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के बुधवार को मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च पर इस किरदार के बारे में बातचीत करते हुए कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि वह कोक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम कर चुके हैं। और, उस समय का अनुभव उन्हें इस किरदार को निभाने में काफी काम आया।



कोविड महामारी के दौरान कई लोगों की नौकरियां चली गई। जीविकोपार्जन के लिए जिसको जो काम मिला वह काम कर लिया। फिल्म ‘जोगैटो’ में ऐसे ही एक किरदार मानस की कहानी  है जिसे कपिल शर्मा निभा रहे हैं। मानस किसी कंपनी में मैनेजर का काम करता है और नौकरी छूटने के बाद डिलीवरी बॉय बन जा है। कपिल शर्मा कहते हैं, ‘यह एक ऐसा किरदार है जिससे आम लोगों का रिश्ता सीधे बनता है। मेरी छवि भले एक हास्य कलाकार की है, लेकिन मैं टीवी पर अगर दो घंटे कॉमेडी कर रहा हूं, तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि मैं पूरे दिन ही ही कॉमेडी करता रहता हूं। हर इंसान के अंदर कई तरह के इमोशन होते है। कॉमेडी के अलावा अब लोगो को मेरा दूसरा रूप देखने को मिलेगा।’

 


निर्देशन के रूप में नंदिता दास की ‘जोगैटो’ तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह ‘फिराक’ और ‘मंटो’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। ‘जोगैटो’ को पहले वह बीस मिनट की शॉर्ट फिल्म बनाने वाली थी, लेकिन फिल्म के निर्माता समीर नायर के सुझाव पर इसे उन्होंने फिल्म का रूप दिया। नंदिता दास कहती हैं, ‘पहले फिल्म की कहानी एक दिन की थी और अब इसकी कहानी चार दिन की हो गई है। आजकल सिनेमा में आम आदमी की कहानी बहुत कम दिखाई जाती है, इस फिल्म को बनाने का ख्याल मुझे कोविड के दौरान ही आया था। इस फिल्म में एक आम आदमी के संघर्ष और उसके सपने की कहानी है। 

यह भी पढ़ें-  Priyanka Chopra: अब अदाकारी के साथ दिमाग का भी कमाल दिखाएंगी प्रियंका चोपड़ा, इस टॉपिक पर बनाएंगी वेब सीरीज


फिल्म में कपिल शर्मा को लिए जाने के सवाल पर नंदिता दास कहती हैं, ‘अगर ‘जोगैटो’ के लिए शाहरुख खान भी काम करने के लिए तैयार होते तो भी उनके साथ मैं फिल्म नहीं बना सकती थी। इस फिल्म के लिए मुझे एक ऐसे चेहरे की जरूरत थी, जो आम इंसान लगे। कपिल शर्मा का व्यक्तित्व ऐसा है कि वह हर किरदार में फिट हो जाते है।’ नंदिता दास कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं, उनसे जब यह पूछा गया कि वह अपने निर्देशन में बनी फिल्मों में खुद काम क्यों नहीं करती हैं? नंदिता दास ने कहा, ‘जब आप निर्देशक के तौर पर काम कर रहे होते हैं तो आप का ध्यान कई जगह बंटा रहता है। इसलिए खुद की फिल्मों में अभिनय नहीं करती। लेकिन, मेरे पास एक विषय है, उसे बनाऊंगी तो उसमें जरूर अभिनय करूंगी।’

यह भी पढ़ें-  Bollywood Actors: सरकारी नौकरी को पीछे छोड़ आजमाई बॉलीवुड में किस्मत, किसी का चमका सितारा तो कोई रहा जीरो


‘किस किसको प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके कपिल शर्मा ने जब यह पूछा गया कि वह फिल्में बहुत कम काम करते हैं। कपिल शर्मा ने कहा, ‘मैंने फिल्मों के लिए कभी भी कोई योजना नहीं बनाई। ‘किस किसको प्यार करूं’ की कहानी मेरे मित्र धीरज सरना ने लिखी थी, इसलिए मैंने वह फिल्म कर ली। इसी तरह से ‘फिरंगी’ को मेरे मित्र राजीव ढींगरा ने निर्देशित किया। उस फिल्म में न सिर्फ मैने एक्टिंग की, बल्कि फिल्म को प्रोड्यूस भी खुद किया। मैंने कभी कारोबारी लिहाज से फिल्में नहीं कीं। कहानी और किरदार मुझे अच्छा लगता है तो मैं कर लेता हूं।’

यह भी पढ़ें-  Zwigato Trailer Out:’ज्विगाटो’ का ट्रेलर जारी, चेहरे पर चिंता ओढ़े नजर आए सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा




Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *