Simon Go Back: भारत की आजादी के लिए अनगिनत वीरों ने अपना खून बहाया. हर वीर के खून के कतरे से अनेक क्रांतिवीरों ने जन्म लिया. स्वतंत्रता सेनानियों के देश प्रेम और उनके बलिदान के आगे अंग्रेजों को आखिरकार घुटने टेकने पड़े और भारत फिरंगियों की कैद से स्वतंत्र हो गया. इस आजादी की लड़ाई में कई ऐसे नारे बुलंद हुए जिनके जिक्र भर से आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही नारे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने आजादी की लड़ाई में दम भर दिया था. वो नारा है, ‘साइमन गो बैक’.


लाइव टीवी





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *