सुपरहिट फिल्म ‘गदर एक प्रेमकथा’ के संगीत का बिना इसके मूल संगीतकार उत्तम सिंह की अनुमति के फिल्म ‘गदर 2’ में प्रयोग करने का विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब ताबड़तोड़ कमाई है। फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए जा रहे है। खासकर फिल्म के दो गीत ‘मैं निकला गड्डी लेके’ और ‘उड़ जा काले कावां’ को खूब पसंद किया जा रहा है। संगीतकार उत्तम सिंह का कहना है कि इन गानों के प्रयोग से पहले उनसे अनुमति नहीं ली गई। शुक्रवार को मुंबई में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में निर्देशक अनिल शर्मा ने दावा किया कि उन्होंने छह महीने पहले ही ऑफिस में बुलाकर उन्हें ये गाने दिखा दिए थे।



फिल्म ‘गदर 2’ के गीत ‘मैं निकला गड्डी लेके’ और ‘उड़ जा काले कावा’ को लेकर गीत के मूल संगीतकार उत्तम सिंह ने ‘अमर उजाला’ से एक खास बातचीत के दौरान कहा था कि फिल्म के निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा ने उनके गीत तो इस्तेमाल कर लिए, लेकिन उन्होंने उनसे इसकी अनुमति नहीं ली। इस फिल्म के संगीत की सफलता को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब इस बारे में बात हुई तो अनिल शर्मा ने  कहा कि छह महीने पहले उन्होंने उत्तम सिंह को अपने ऑफिस में बुलाकर गाने दिखाए थे और उनको बताया बताया था कि आपके गाने और बैक ग्राउंड म्यूजिक इस फिल्म में प्रयोग कर रहे हैं।

Sanjay Mishra: संजय मिश्रा अब लेकर आए ‘गुठली लड्डू’, शिक्षा के अधिकार की लड़ाई लड़ता एक स्कूल प्रिसिंपल


निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, ‘पता नहीं इस गाने को लेकर कहां से कंट्रोवर्सी पैदा हो गई। उत्तम सिंह बहुत ही सज्जन व्यक्ति हैं, वह ऐसी बात नहीं कर सकते हैं। मैंने जब उनको ऑफिस में बुलाकर गाने दिखाए थे और उनको बताया था कि आपके गाने फिल्म में प्रयोग कर रहा हूं, तो वह बहुत खुश हुए थे। जितनी लोकप्रियता उत्तम सिंह को फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ के दौरान नहीं मिली, उससे ज्यादा तो अब इस गाने को लेकर जो कंट्रोवर्सी पैदा हुई, उससे मिल रही है।’

Charandas Chor: हबीब तनवीर के मास्टरपीस नाटक ‘चरणदास चोर’ पर बनेगी फिल्म, सुनील वाधवा को मिली जिम्मेदारी


यह पूछे जाने पर कि क्या अनिल शर्मा ने ‘गदर 2’ में संगीत देने के लिए पहले उत्तम सिंह से संपर्क किया था। वह कहते हैं, ‘इस फिल्म के संगीत के लिए मैने संपर्क नहीं किया था। जी म्यूजिक कंपनी ने मेरे सामने चार- पांच म्यूजिक डायरेक्टर के नाम सुझाए थे, उसमे से मैने संगीतकार मिथुन को चुना, क्योंकि इस फिल्म के गाने के लिए एक नए साउंड की जरूरत थी। और, मुझे लगता है कि मिथुन से बेहतर कोई नहीं कर सकता है।’

Charandas Chor: हबीब तनवीर के नाटक पर फिर बनने जा रही फिल्म, ‘चरणदास चोर’ की यहां पढ़िए पूरी जानकारी





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *