लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह
– फोटो : ANI

विस्तार


भारतीय सेना की मद्रास रेजिमेंट के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह पारंपरिक दक्षिण भारतीय वेशभूषा में रेजिमेंटल सेंटर के मुरुगन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। खास बात यह रही कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कार्यक्रम के दौरान दक्षिण भारत के पारंपरिक पहनावे वेष्टि के साथ-साथ अपनी पारंपरिक सिख पगड़ी भी पहनी हुई थी। 

भारतीय सेना के प्रशिक्षण कमान ने ट्वीट कर दी जानकारी

सेना के प्रशिक्षण कमान ने ट्वीट करते हुए कहा कि मद्रास रेजिमेंट के 15वें पुनर्मिलन और 35वें बीबीसीसी के अवसर पर, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, (एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, जीओसीएनसी, एआरटीआरएसी) और मद्रास रेजिमेंट के कर्नल ने भारतीय सेना की सर्वोत्तम धर्मनिरपेक्ष परंपराओं का निर्वहन करते हुए पवित्र कुंभाभिषेकम समारोह का प्रदर्शन किया। मद्रास रेजिमेंटल सेंटर, वेलिंगटन के मुरुगन मंदिर में एक मई 2024 को आयोजित हुए कार्यक्रम में रेजिमेंट के सेवारत अधिकारी, जेसीओ और एनसीओ शामिल हुए।

 





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *