रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस के बीच शनिवार को होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो के मैच की तरह है। आरसीबी भले ही अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही है, लेकिन समीकरणों के आधार पर अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई, जबकि गुजरात को अगर नॉकआउट में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखना है तो उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। 

तालिका में कैसी है दोनों टीमों स्थिति

आरसीबी की टीम 10 मैचों में छह अंक लेकर सबसे नीचे मौजूद है, जबकि शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में आठ अंक हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर काबिज है। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की पिछले मैच में हार के बाद इन दोनों टीमों की उम्मीदें बंधी हैं। आरसीबी और गुजरात को अगरे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो दोनों को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर होने के बजाए खुद के अभियान को ढर्रे पर लाना होगा। 

ऑरेंज कैप दोबारा हासिल करना चाहेंगे कोहली

इस सीजन 500 रन बना चुके आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नजरें एक बार फिर ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे निकलने पर होंगी। आरसीबी के लिए सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजों की खराब फॉर्म है। मोहम्मद सिराज, यश दयाल, कर्ण शर्मा और स्वप्निल सिंह कोई भी प्रभावित नहीं कर सका है। बल्लेबाजों की मददगार चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर उन्हें गुजरात के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा। 

प्रदर्शन करने में विफल रही है गुजरात

शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन ने मिलकर गुजरात के लिए 700 से अधिक रन बनाए हैं। ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर और शाहरुख खान 200 रन के आसपास भी नहीं पहुंच सके हैं। गेंदबाजी में स्टार स्पिनर राशिद खान समेत कोई भी अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका है। टीम को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खल रही है जो सर्जरी के बाद उबर रहे हैं। उमेश यादव और मोहित शर्मा काफी महंगे साबित हो रहे हैं। 

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), करन शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, विल जैक्स, यश दयाल। 

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमातुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर। 

आइए जानते हैं आईपीएल के 17वें सीजन के 52वें मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी… 

कब है आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच सीजन का 52वां मुकाबला?

आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला चार मई यानी शनिवार को खेला जाएगा। 

कहां खेला जाएगा आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच सीजन का 52वां मैच?

आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच लीग का 52वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। 

कब शुरू होगा आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच मैच?

आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण के अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री प्रदान करेगा।

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का यह मुकाबला देख सकते हैं।



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *