सार

एक इंजीनियर युवती को अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल कर रहा था। पुराने अश्ली फोटो भेजकर आरोपी युवती से नई फोटो मांग रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटिक ऑपरेशंस(आईएफएसओ) ने आरोपी मोहित शर्मा को नोएडा से पकड़ लिया है। आरोपी के लैपटॉप से युवती के अश्लील फोटो बरामद हुई हैं, इसके अलावा आरोपी के मोबाइल से और भी लड़कियों के हजारों की संख्या में अश्लील फोटो मिली हैं। 

ख़बर सुनें

बीटेक व एमबीए डिग्री होल्डर युवक अश्लील फोटो भेजकर युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। वह युवती को ब्लैकमेल कर उससे उसकी नई और ज्यादा अश्लील फोटो मंगा रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटिक ऑपरेशंस(आईएफएसओ) ने आरोपी मोहित शर्मा(33) को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपी के लैपटॉप से युवती की अश्लील फोटो समेत काफी लड़कियों की फोटो मिली हैं। आरोपी मोहित गूगल में मार्केटिंग विश्लेषक की नौकरी कर रहा था। आईएफएसओ डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि 22 वर्षीय युवती ने जून, 2020 में आईएफएसओ में शिकायत दी थी कि उसकी इंस्टाग्राम पर चैटिंग के जरिए युवक ने बात हुई थी।

आरोपी युवक ने खुद को रसियन मैगजीन का संपादक बताया। उसने मॉडलिंग के नाम पर युवती से उसके अश्लील फोटो मांगे। लड़की ने गर्दन से नीचे के अश्लील फोटो आरोपी को भेज दिए। इसके बाद आरोपी युवती से और ज्यादा अश्लील फोटो मांगने लगा। युवती ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी को ब्लॉक कर दिया। 

आरोपी इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर पीड़ित से और अश्लील फोटो मांगने लगा। उसने युवती को उसके पुराने फोटो भी भेजे थे। युवती ने इस प्रोफाइल को लॉक कर दिया तो आरोपी ने फिर फर्जी आईडी बना ली और युवती से फोटो मांगने लगा। युवती ने इसकी शिकायत आइएफएसओ से की। 
 
मामला दर्जकर एसीपी रमन लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर अरुण त्यागी व हवलदार रविन्द्र की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने इंस्टाग्राम से जिन फर्जी आईडी से फोटो मांगे गए थे उनकी आईपी एड्रेस मांगा। इंस्टाग्राम से फर्जी प्रोफाइल का जो आईपी आया वह आरोपी युवक के असली प्रोफाइल की आईपी से मेल खाता था। 

पता लगा कि आरोपी के इंस्टाग्राम आईडी का आईपी एड्रेस व फर्जी प्रोफाइल का आईपी एड्रेस एक ही है। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को सेक्टर- 82 नोएडा से दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के लैपटॉप से युवती के अश्लील फोटो बरामद कर लिया गए हैं। 

आरोपी ने लैपटॉप से फोटो डिलीट कर दिए थे। पुलिस ने लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा, तब लैपटॉप से युवती के फोटो मिले। आरोपी के मोबाइल से और भी लड़कियों के हजारों की संख्या में अश्लील फोटो मिली हैं। 

मोहित ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के अलावा एमबीए किया हुआ है। उसने हाल ही में गूगल में नौकरी करना शुरू किया था और पॉकेट-2, केद्रीय विहार सेक्टर-82 नोएडा स्थित घर से ही नौकरी कर रहा था। 
 

विस्तार

बीटेक व एमबीए डिग्री होल्डर युवक अश्लील फोटो भेजकर युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। वह युवती को ब्लैकमेल कर उससे उसकी नई और ज्यादा अश्लील फोटो मंगा रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटिक ऑपरेशंस(आईएफएसओ) ने आरोपी मोहित शर्मा(33) को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपी के लैपटॉप से युवती की अश्लील फोटो समेत काफी लड़कियों की फोटो मिली हैं। आरोपी मोहित गूगल में मार्केटिंग विश्लेषक की नौकरी कर रहा था। आईएफएसओ डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि 22 वर्षीय युवती ने जून, 2020 में आईएफएसओ में शिकायत दी थी कि उसकी इंस्टाग्राम पर चैटिंग के जरिए युवक ने बात हुई थी।

आरोपी युवक ने खुद को रसियन मैगजीन का संपादक बताया। उसने मॉडलिंग के नाम पर युवती से उसके अश्लील फोटो मांगे। लड़की ने गर्दन से नीचे के अश्लील फोटो आरोपी को भेज दिए। इसके बाद आरोपी युवती से और ज्यादा अश्लील फोटो मांगने लगा। युवती ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी को ब्लॉक कर दिया। 

आरोपी इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर पीड़ित से और अश्लील फोटो मांगने लगा। उसने युवती को उसके पुराने फोटो भी भेजे थे। युवती ने इस प्रोफाइल को लॉक कर दिया तो आरोपी ने फिर फर्जी आईडी बना ली और युवती से फोटो मांगने लगा। युवती ने इसकी शिकायत आइएफएसओ से की। 

 



Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *