Twitter
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


ट्विटर आए दिन नए-नए प्रयोग कर रहा है। शुक्रवार को ट्विटर ने एक नया बदलाव किया है। नए बदलाव के अनुसार, अब बिना लॉग-इन किए ट्वीट नहीं देख सकते। इसका मतलब है कि अगर आप कोई ट्वीट देखना चाहते हैं तो आपको ट्विटर पर अपनी आईडी बनानी पड़ेगी। एलन मस्क ने इसे अस्थाई आपातकालीन उपाय कहा है।

जानिए, क्या बोले एलन मस्क

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा कि हमारा डेटा इतना लूटा जा रहा था कि यह सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए अपमानजनक सेवा थी। इससे पहले भी कई बार मस्क ने ओपन एआई सहित अन्य प्लेटफॉर्म के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना था कि वह कई प्लेटफॉर्म उनके डेटा से अपने भाषाई मॉडल को प्रशिक्षित करते थे। बता दें, ट्विटर ने थर्ड पार्टी ऐप्स और शोधकर्ताओं से एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस के लिए शुल्क लेना भी शुरू कर दिया है।

 

 

ट्विटर ने जारी की नई सुविधा

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा जारी कर दी है। इस सुविधा के तहत नए डाउनलोड वीडियो ऑप्शन को जोड़ा गया है। यानी ट्विटर यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी एप और साइट की मदद से सीधे प्लेटफॉर्म पर ही वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, इस फीचर को फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। एप रिसर्चर और ट्विटर यूजर नीमा ओवजी ने इस फीचर की जानकारी देते हुए स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। यूजर का कहना है कि ट्विटर वीडियो डाउनलोड बटन पर काम कर रहा है और क्रिएटर्स इसे इनेबल/डिसेबल भी कर सकेंगे। दावा है कि इस फीचर को जल्दी ही रोल आउट किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में ट्विटर ने नया वीडियो एप लॉन्च करने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर…

ट्विटर को कर्नाटक हाईकोर्ट से झटका

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को ट्विटर की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें प्लेटफॉर्म पर कुछ आपत्तिजनक अकाउंट और ट्वीट्स को ब्लॉक करने के केंद्र सरकार के आदेश को चुनौती दी गई थी। न्यायालय ने सोशल मीडिया कंपनी से कहा है कि सरकार के पास ब्लॉकिंग ऑर्डर जारी करने की शक्ति है। न्यायालय ने ट्विटर पर 50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पढ़ें पूरी खबर…

 





Source link

By attkley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *